तीन दिन की तेजी के बाद Petrol-Diesel के रेट में नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices) में 05 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 75 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया.
Petrol and diesel prices today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices) में 05 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 75 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं, डीजल के दाम (Diesel price) में 10 पैसे प्रति लीटर को बढ़ोतरी हुई थी.
जानिए महानगरों में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का दाम-
दिल्ली- देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट 75 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, एक लीटर डीजल का भाव 66.04 रुपए है.
मुंबंई- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.65 रुपए है और डीलज का दाम 69.27 रुपए है.
कोलकाता - यहां एक लीटर पेट्रोल का रेट 77.67 रुपए और डीजल 68.45 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है.
चेन्नई - चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल का भाव 77.97 रुपए और डीजल 69.81 रुपए प्रति लीटर है.
6 बजे तय होते हैं दाम
तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बढ़ सकते हैं दाम
क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन (crude oil production) में कमी हो सकती है, जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हो सकता है. कच्चे तेल के दाम में तेजी और गिरावट का सीधा असर पेट्रोल-डीजल के रेट्स पर पड़ता है.