पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए आज का भाव
पेट्रोल-डीजल (petrol price) की कीमतों में आम जनता को राहत मिला है. बुधवार को रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव.
पेट्रोल-डीजल (petrol price) की कीमतों में आम जनता को राहत मिला है. बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली (New delhi petrol price) में पेट्रोल का भाव 74.76 रुपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल का भाव (diesel price unchanged) 65.73 रुपए है. बता दें कि मंगलवार को देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.
जानिए मुंबई में पेट्रोल का दाम
IOCL के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 80.42 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव 68.94 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है. डीजल के दाम में रविवार को 06 पैसे का इजाफा हुआ था. रविवार के बाद से देश में डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कोलकाता-चेन्नई में स्थिर रहे भाव
कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई थी. इस बढ़त के बाद कोलकाता में पेट्रोल का भाव 77.44 रुपए प्रति लीटर हो गया था और चेन्नई में पेट्रोल का दाम 77.72 रुपए प्रति लीटर है.
डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव
डीजल के दाम में पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी सभी महानगरों में मंगलवार वाले दाम ही लागू रहेंगे. बता दें कि कोलकाता में डीजल का भाव 68.14 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 69.47 रुपए प्रति लीटर है.
6 बजे तय होते हैं पेट्रोल के दाम
देश में ऑयल कंपनियों के द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव तय किए जाते हैं. कंपनियों की ओर से जारी किए गए रेट में पेट्रोल की कीमतें के साथ ही एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.