पेट्रोल के दाम में रविवार को इजाफा देखने को मिला है. लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी में पेट्रोल के भाव में 05 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 74.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा डीजल का दाम यहां 65.78 रुपए प्रति लीटर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता में महंगा हुआ पेट्रोल 

IOCL के मुताबिक, रविवार को देश के सभी महानगरों में पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद कोलकातावासियों को पेट्रोल खरीदने के लिए 77.61 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे. इसके अलावा डीजल का भाव 68.19 रुपए प्रति लीटर है. 

इन शहरों में बढ़े दाम

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुआ है. इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल का भाव 80.59 रुपए और चेन्नई में 77.91 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का दाम मुंबई में 69 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नईवासियों को डीजल खरीदने के लिए 77.91 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे.

कच्चे तेल के रेट में आई नरमी

बता दें कि डीजल के दाम में शुक्रवार को 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़त देखने को मिली थी. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में थोड़ी नरमी देखने को मिली है. कच्चे तेल के दाम में नरमी से आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के भाव में भी राहत देखने को मिल सकती है. 

 

6 बजे तय होते हैं पेट्रोल के दाम

देश में ऑयल कंपनियों के द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव तय किए जाते हैं. कंपनियों की ओर से जारी किए गए रेट में पेट्रोल की कीमतें के साथ ही एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.