देश में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices Today) में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है. वहीं डीजल की कीमतों में मामूली नरमी देखी गई है. डीजल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है. दिल्ली में सोमवार सुबह से एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.20 रुपये प्रति हो गई है. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 65.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानगरों में ये हैं पेट्रोल- डीजल की कीमतें

IOC की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.20 रुपये, 78.87 रुपये, 75.91 रुपये और 76.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी रही. दिल्ली में डीजली 65.85 रुपये, मुंबई में 69.07 रुपये, कोलकता में 68.26 रुपये और चेन्नई में 69.60 रुपये प्रति लीटर रहे.

रोज सुबह 06 बजे बदलती है कीमत

रोज सुबह तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें सुबह 06 बजे से लागू करती हैं. कंपनियों की ओर से जिन कीमतों को एनाउंस किया जाता है उनमें तेल की कीमत के साथ ही एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्क शामिल होते हैं.

इस तरह पता करें अपने शहर में तेल की कीमतें

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानने के लिए आप "RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump” लिख कर 92249 92249 इस नम्बर पर SMS कर सकते हैं. अपने शहर में किसी पेट्रोल पम्प डीलर का कोड जानने के लिए आप इंडियन आयल की वेबसाइट पर पंप लोकेटर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ इस साइट पर क्लिक करने के बाद आपको दिए गए टैब में अपनी लोकेशन बतानी होगी.