भारतीय मार्केट में पेट्रोल जल्द ही 2 रुपए तक महंगा हो सकता है. दरअसल, शुक्रवार सुबह ईरान से तेल को लेकर एक बुरी आई है. ईरान में हुए एक बड़े धमाके में ईरानी तेल टैंकर में आग लग गई. ग्लोबल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका सऊदी अरब के तटीय शहर जेद्दाह से 97 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस टैंकर में धमाका हुआ है वह ईरान की तेल कंपनी नेशनल ईरानी ऑयल कंपनी (NIOC) का टैंकर है. इसके बाद से ही क्रूड मार्केट में भूचाल सा आ गया है. ब्रेंट क्रूड के दाम में 2 डॉलर प्रति बैरल का उछाल देखने को मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड में आया जोरदार उछाल

ईरान तेल टैंकर में धमाके की खबर के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम में जोरदार उछाल देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड का दाम 58 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 60 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में क्रूड के दाम और तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतं पर पड़ेगा. क्योंकि, भारत ज्यादातर कच्चा तेल इंपोर्ट करता है. आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमतें एक झटके में ऊपर जा सकती है. पेट्रोल में 2 रुपए तक का उछाल आ सकता है.

क्यों बढ़ते हैं दाम?

दरअसल, भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी से ज्यादा क्रूड इंपोर्ट करता है. तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में क्रूड की औसत कीमत और रुपया-डॉलर एक्सचेंज रेट के आधार पर रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं. क्रूड इंपोर्ट महंगा होने पर तेल कंपनियां घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाती हैं.

महंगा होगा क्रूड

आने वाले दिनों में क्रूड के दाम में भी उछाल देखने को मिल सकता है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सऊदी अरब में तनाव की स्थिति थी. अब ईरान में तेल टैंकर में धमाके से तनाव बढ़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो कच्चे तेल के दाम में 5 से 6 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हो सकता है. मतलब यह कि क्रूड के दाम 70 डॉलर तक जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में भारत में पेट्रोल-डीजल निश्चित तौर पर महंगा होगा. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल के मुताबिक, मौजूदा समय में कच्चे तेल के महंगे होने की दो बड़ी वजह हैं. पहली- सऊदी और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से क्रूड के दाम पहले ही बढ़ चुके हैं. वहीं, इसके 4 डॉलर प्रति बैरल तक और बढ़ने की आशंका है. दूसरी- अगले हफ्ते दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी अरामको के आईपीओ को मंजूरी मिल सकती है. ऐसे में सऊदी अरब सरकार क्रूड की कीमतों को और बढ़ाने की कोशिश करेगी. इससे उसके आईपीओ की वैल्यूएशन बढ़ी रहेगी. यही वजह है कि कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल तक जाने का अनुमान है.

पेट्रोल हो सकता है 2 रुपये तक महंगा

अगर कच्चा तेल 66-68 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचता है तो देश में पेट्रोल के दाम 2 रुपए तक बढ़ जाएंगे. विवेक मित्तल के मुताबिक, क्रूड महंगा होने से पेट्रोल के दाम तो बढ़ेंगे ही. साथ ही, टायर बनाने वाली कंपनी, प्लास्टिक कंपनियों की लागत भी बढ़ जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेल टैंकर पर संदिग्ध रॉकेट से निशाने लगाया गया था. NIOC (नेशनल ईरानी ऑयल कंपनी) ने कहा है कि ऐसा लगता है कि हमला मिसाइल से किया गया है. जहाज के दो स्टोरेज को नुकसान पहुंचा है. हालांकि इसमें कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ है. लालसागर में तेल का रिसाव हो रहा है. सबसे बड़ी बात है कि ये धमाका उस वक्त हुआ जब सऊदी-ईरान में पहले से तनाव है.