साउदी अरब की तेज कंपनी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसका असर भारत में भी पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों पर देखा जा रहा है. गुरुवार को भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

01 अगस्त के बाद इतनी नहीं हुई तेल की कीमत

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़ कर 72.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. 01 अगस्त के बाद पेट्रोल के दाम इस स्तर पर कभी नहीं पहुंचे थे.

दिल्ली में ये हैं रेट

IOC के अनुसार दिल्ली में डीजल की कीमत में 19 पैसे की तेजी देखी गई. दिल्ली में डीजल 66.01 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. ये 29 जुलाई के बाद सबसे अधिक है. पिछले 3 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हो चुका है.

आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम

अंतररराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं. वहीं पेट्रोलियम कंपनियां पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत और बढ़ सकती है. कोलकाता में भी पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 19 पैसे महँगा हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल 75.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे महंगा हो कर 78.39 रुपये और डीजल 20 पैसे महंगा हो कर 69.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.