अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 40 दिनों से लगातार कटौती जारी है. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के तौर पर मिल रहा है. बुधवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के भाव अपने उच्चतम स्तर से 10 रुपए घटाए जा चुके हैं. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की कटौती हुई है. इस कटौती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 73.57 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल के दाम 79.12 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां कितना है दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. 

शहर पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली 73.57 रुपए 68.49 रुपए
मुंबई 79.12 रुपए 71.71 रुपए
चेन्नई 76.88 रुपए 72.34 रुपए
कोलकाता 75.57 रुपए 70.34 रुपए

सोर्स: इंडियन ऑयल

 

आज कहां कितने घटे दाम

तेल कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि कोलकाता में 49 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे प्रति लीटर. डीजल, बुधवार को दिल्ली और कोलकाता में 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ, जबकि मुंबई में 42 पैसे और चेन्नई में 43 पैसे प्रति लीटर. 

दिल्ली में 10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 10 रुपए से ज्यादा घट चुके हैं. चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया था. वहीं, डीजल का भाव दिल्ली में 17 अक्टूबर को 75.69 रुपए प्रति लीटर के उच्च स्तर पर जाने बाद सात रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. महंगाई दर और नीचे आएगी जिसका फायदा लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा. आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा.

रुपये में आई मजबूती का फायदा

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है. कच्चे तेल के साथ रुपये में भी मजबूती आ रही है. जिसका सीधा फायदा तेल कंपनियों को  लागत कम होने के तौर पर मिल रहा है. यही वजह है कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो रही है.