क्रूड में तेजी के बाद भी पेट्रोल की कीमत में कटौती, जानें आज का भाव
अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक कम होने के कारण तेल की कीमतों में उछाल जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में बुधवार को लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई थी.
अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक कम होने के कारण तेल की कीमतों में उछाल जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में बुधवार को लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई थी. बीते पांच दिनों में ब्रेंट क्रूड के भाव में तकरीबन दो डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया है. लेकिन क्रूड में इस उछाल का असर भारत में नहीं दिखाई दे रहा है. यहां आज पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई है. हालांकि यह कटौती बेहद मामूली है और खास बात ये है कि इस राहत से दिल्ली को दूर रखा गया है. पेट्रोलियम कंपनियों ने आज गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे की कमी की है और यह कमी दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में लागू होगी.
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है, जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. गुरुवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 75.44 रुपये, 78.42 रुपये और 75.61 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा डीजल के दाम क्रमश: 68.19 रुपये, 69.17 रुपये और 69.72 रुपये प्रति लीटर पर ही बने रहे.
बता दें कि बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बुधवार से पहले पेट्रोल में लगातार छह दिन तक गिरावट और डीजल में दो दिन की गिरावट आई थी. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल में 13 पैसे और डीजल में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
क्रूड में उछाल
बुधवार को इंटरनेशनल वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर अनुबंध 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 65.06 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि इससे पहले भाव 65.42 डॉलर प्रति बैरल तक उछला. अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का सितंबर अनुबंध 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 58.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले भाव 58.82 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.