खबर पर मुहर : Petrol-Diesel की तरह बिकेगा एक और ईंधन, सरकार ने दी मंजूरी
2025 तक तेल से किसानों और चीनी मिलों की इनकम बढ़ जाएगी. क्योंकि मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की तरह E-100 एथेनॉल को स्टैंडअलोन फ्यूल घोषित किया है.
पिछले चीनी वर्ष में यह अनुपात 8.5 प्रतिशत पहुंच गया है और अगले साल यह 10 प्रतिशत होगा. (Reuters)
पिछले चीनी वर्ष में यह अनुपात 8.5 प्रतिशत पहुंच गया है और अगले साल यह 10 प्रतिशत होगा. (Reuters)
2025 तक तेल से किसानों और चीनी मिलों की इनकम बढ़ जाएगी. क्योंकि मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की तरह E-100 एथेनॉल को स्टैंडअलोन फ्यूल घोषित किया है. अब इसकी बिक्री पेट्रोल-डीजल की तरह होगी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जी बिजनेस ने 12 मार्च को यह खबर ब्रेक की थी कि सरकार जल्छ Ethanol 100 पर फैसला लेगी.
इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा 5 साल कम कर 2025 कर दी है. 2014 में पेट्रोल में एक प्रतिशत से भी कम एथेनॉल मिलाया जा रहा था जबकि लक्ष्य 5 प्रतिशत का था. पिछले चीनी वर्ष में यह अनुपात 8.5 प्रतिशत पहुंच गया है और अगले साल यह 10 प्रतिशत होगा.
#ZBizExclusive | ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 25, 2021
सरकार ने एथेनॉल को स्टैंडअलोन फ्यूल घोषित किया... पेट्रोल, डीजल की तरह E-100 को दी मंजूरी #FirstOnZee #Ethanol @PetroleumMin @AnilSinghvi_ @BhutaniChetan pic.twitter.com/44p4ymeZrk
10% ethanol mixing
पिछले साल सरकार ने 2022 तक पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण (90 प्रतिशत पेट्रोल के साथ 10 प्रतिशत एथेनॉल का मिश्रण) और 2030 तक 20 प्रतिशत का लक्ष्य रखा था. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब 20 प्रतिशत का लक्ष्य 2024-25 तक हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.’’
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
83% Crude import
प्रधान ने कहा कि अगर इस लक्ष्य को हासिल किया जाता है, भारत पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने वाला ब्राजील के बाद दूसरा देश होगा. भारत अपनी तेल जरूरतों को पूरा करने के लिये 83 प्रतिशत आयात पर निर्भर है. पेट्रोल में एथेनॉल को मिलाने से आयात में कमी की जा सकेगी. साथ ही एथेनॉल कम प्रदूषण फैलाना वाला ईंधन है. इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.
1000 करोड़ लीटर एथेनॉल लगेगा
प्रधान ने कहा, ‘2025 तक 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लिए 1,000 करोड़ लीटर की जरूरत होगी. मौजूदा भाव पर यह 60,000 से 65,000 करोड़ रुपये का है.’ पेट्रोल में एथेनॉल का मिलाना बढ़ाने से चीनी मिलों का इनकम सोर्स बढ़ेगा और उन्हें किसानों के बकाए के पेमेंट में मदद मिलेगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
12:18 PM IST