नए साल पर नहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ATF आ सकता है GST दायरे में
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में नए साल पर बुधवार को ब्रेक लग गए. तेल कंपनियों ने इनके दाम नहीं बढ़ाए. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई थी जबकि डीजल की कीमत लगातार छठे दिन बढ़े थे.
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में नए साल पर बुधवार को ब्रेक लग गए. तेल कंपनियों ने इनके दाम नहीं बढ़ाए. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई थी जबकि डीजल की कीमत लगातार छठे दिन बढ़े थे. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को चारों महानगरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर रहे. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 रुपये और 71.86 रुपये प्रति लीटर है.
इससे पहले मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया. डीजल की कीमत फिर से दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम देश के अन्य सभी शहरों में भी बढ़े हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 रुपये और 71.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
उधर, भारत सरकार का नागर विमानन मंत्रालय चाहता है कि हवाई जहाज में डलने वाले पेट्रोल पर वैल्यू एडिट टैक्स (वैट) की दरें तुरंत प्रभाव से कम की जाएं. इतना ही नहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान में डालने वाले पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की मांग भी की है.
विमानों में डालने वाला पेट्रोल फिलहाल सामान्य पेट्रोल की ही तरह जीएसटी के दायरे में नहीं है. ऐसी स्थिति में विमानों के ईंधन पर भी अभी भारी भरकम टैक्स लगता है. विमान में डालने वाले पेट्रोल को यदि जीएसटी के दायरे में लाया गया तो हवाई जहाज में डाले जाने वाला पेट्रोल अभी के मुकाबले काफी सस्ता हो सकता है.
सोमवार शाम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बंगाल, बिहार, उड़ीसा व उत्तर प्रदेश के मंत्री एवं मुख्य सचिव मौजूद रहे.