पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को भी गिरावट दर्ज की गई. रविवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली में 12 पैसे, कोलकाता में तीन पैसे, मुंबई में 12 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर घटा दिए. डीजल के दाम में दिल्ली में 20 पैसे, कोलकाता में 15 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71.50 रुपये, कोलकता में 73.73 रुपये, मुंबई में 77.16 रुपये और चेन्नई में 74.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 66.16 रुपये, 68.06 रुपये, 69.37 रुपये और 69.98 रुपये प्रति लीटर हो गए.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले महीने भारी गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम घटने से देश में आयात बिल कम होगा और इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा. भारत अपनी तेल की जरूरतों का तकरीबन 84 फीसदी इंपोर्ट करता है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बीते दिनों घटने के कारण ही घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती जारी रखी.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का अगस्त डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 3.64 डॉलर यानी 5.57 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 61.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. यह पिछले छह महीने में सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है. इससे पहले 24 दिसंबर 2018 को ब्रेंट क्रूड का भाव 6.22 फीसदी की गिरावट के बाद 50.47 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. 

ब्रेंट क्रूड का भाव 25 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 75.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया था जोकि इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है. उसके बाद तेल के दाम में गिरावट आई है. जानकार बताते हैं कि अभी यह गिरावट जारी रहेगी.

(इनपुट आईएएनएस से)