यूपी में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) बढ़ा दिया है, जिससे प्रदेश में मंगलवार से इन दोनों की कीमतें बढ़ गई हैं. एक लीटर पेट्रोल अब पहले से 2.50 रुपए तक मंहगा हो गया है, वहीं डीजल की कीमत 1 रुपये तक बढ़ गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने ऐसा दो वजहों से किया है. पहली, पेट्रो उत्‍पादों की कीमतें तय करने के लिए अलग फॉर्मूला तैयार किया गया है. दूसरी वजह है कि सरकार को रेवेन्‍यू में नुकसान हो रहा है. अब सवाल उठता है कि क्‍या दूसरे राज्‍य भी उत्तर प्रदेश की देखादेखी कीमतें बढ़ा सकते हैं?

1. रेवेन्‍यू का नुकसान

जानकारों की मानें तो यूपी समेत कई राज्‍यों ने बीते साल Petrol और Diesel पर वैट में कमी की थी. इससे अक्टूबर से लेकर अब तक सरकार को पेट्रोल-डीजल से मिलने वाले राजस्व में करीब 3,000 करोड़ रुपए की कमी आई है. अब वैट बढ़ाने से राजस्व में 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी की उम्मीद है.

2. फॉर्मूले से होगी कमाई 

यूपी में पेट्रोल पर 14.70 रुपये/लीटर और डीजल पर 7.68/प्रति लीटर वैट लगता था. लेकिन कमर्शियल टैक्‍स डिपार्टमेंट के मुताबिक, पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत वैट या फिर 16.74 रुपये/लीटर, जो भी अधिक होगा वह लगेगा. वहीं, डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट या 9.41 रुपये/लीटर, जो भी अधिक होगा, लगेगा.

 

सोमवार से बढ़े दाम

राज्य सरकार के पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 26.80 प्रतिशत और डीजल पर 17.48 प्रतिशत करने के बाद इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से घरेलू और परिवहन क्षेत्र पर सीधा असर पड़ेगा.

यूपी में पेट्रोल की कीमत

कच्‍चे तेल में कमी

आपको बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इससे देश की राजधानी दिल्ली में पिछले महीने के मुकाबले पेट्रोल का भाव 1.02 रुपये लीटर कम हो गया है, जबकि डीजल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पिछले महीने के आखिर में 31 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72.86 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 66 रुपये प्रति लीटर था.

दिल्‍ली में डीजल की कीमत

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के भाव में लगातार कटौती जारी है. 20 अगस्‍त को पेट्रोल पुराने स्तर 71.84 रुपये प्रति लीटर पर ही कायम रहा, जबकि डीजल पैसे गिरकर 65.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल में 7 पैसे और डीजल में 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी.