लंबे समय बाद डीजल के दामों में कटौती, पेट्रोल की भी गिरी कीमतें, जानें आज का भाव
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में पेट्रोल अब 73.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.18 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल में तेजी का दौर जारी है, इसके बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत देखने को मिली है. हालांकि पिछले 12 दिनों से डीजल एक ही स्तर पर बना हुआ था, पेट्रोल में कभी-कभी मामूली गिरावट दर्ज की गई. लेकिन आज गुरुवार को पेट्रोल और डीजल, दोनों के दामों में आई गिरावट से लोगों को राहत मिली है.
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में पेट्रोल अब 73.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.18 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. गुरुवार सुबह दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.35 रुपये, 75.85 रुपये, 78.96 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर देखे गए. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पुराने स्तर पर क्रमश: 66.18 रुपये, 68.29 रुपये और 69.37 रुपये और 69.91 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.
पेट्रोल में अभी भी तेजी
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के रेट अभी तक के सबसे ऊपरी स्तर पर चल रहे हैं. इससे पहले 29 नवंबर 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये प्रति लीटर था. वहीं 28 नवंबर को पेट्रोल का रेट 73.57 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56.05 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 63.29 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है.