पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कटौती, जानें क्या है आज का भाव
पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती की है. कटौती के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.99 रुपये और डीजल की कीमत 66.07 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में आज सोमवार को कटौती की है. हालांकि पेट्रोल में कटौती का यह दौर पिछले 5 दिनों से लगातार जारी है. डीजल के दामों में तीन दिन बाद सुधार किया गया है. पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती की है. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 66.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 45 पैसे तक सस्ता हुआ है.
बता दें कि 1 जुलाई, 2019 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.44 रुपये और डीजल की कीमत 64.27 रुपये प्रति लीटर थी. पांच जुलाई को बजट पेश किया गया था. उसके बाद पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपये एक्साइज ड्यूटी और 1 रुपये प्रति लीटर का सेस लगाया गया था. जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग 2.5 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो गया था.
आज सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.99 रुपये और डीजल की कीमत 66.07 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78.61 रुपये और डीजल 69.25 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 75.63 रुपये और डीजल 68.22 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 75.80 रुपये और डीजल 69.78 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 72.30 रुपये और डीजल 65.19 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 72.85 रुपये और डीजल 65.31 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स
पेट्रोल और डीजल पर सरकार कई स्तरों पर टैक्स वसूलती है, जिसके कारण पेट्रोलियम ईंधन के दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं.
16 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 73.27 रुपये प्रति लीटर थे. इसमें पेट्रोल की मूल कीमत 33.83 रुपये थी. अब इसमें 0.31 रुपये का किराया जुड़ गया. इस तरह डीलर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 34.14 पैसे चुकानी पड़ी. अब इसमें 19.98 रुपये की एक्साइज ड्यूटी जोड़ दी जाती है. एक्साइज ड्यूटी जोड़ने के बाद डीलर का कमीशन 3.57 रुपये, 15.58 रुपये वैट जुड़ जाता है. इन सब को जोड़ने के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत हुई 73.27 रुपये, जोकि उपभोक्ता को चुकानी होती है.
लगभग इसी तरह का टैक्स डीजल पर लगता है.