कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से अर्थव्यवस्था (Economy) पर पड़े असर और घटते राजस्व को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi government) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दामों में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल के दाम 1.67 रुपये और डीजल के दाम 7.10 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है जिसके चलते दामों में ये वृद्धि हुई है.पेट्रोल पर वैट को बढ़ाकर 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है, जबकि डीजल पर 16.77 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल 

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 71.26 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 69.29 प्रति लीटर हो गई है. दरअसल कोरोना वायरस संकट की वजह से बीते करीब 40 दिनों से सबकुछ लॉकडाउन है, ऐसे में सरकार को राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि सरकार का अप्रैल का रेवेन्यू 3500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये ही रह गया है. साफ है कि सरकार की कमाई पर पड़े असर का बोझ अब आम जनता पर भी पड़ेगा.

मंगलवार को ये रहे रेट 

आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपये और डीजल की कीमत 7.10 रुपये बढ़ गई है. आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.26, 76.31, 73.30 और 75.54 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 69.39, 66.21, 65.62 और 68.22 रुपये है. 

  

इन राज्यों ने भी बढ़ाए दाम 

इससे पहले चेन्नई, नागालैंड, असम और मेघालय सरकार भी पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला ले चुकी हैं. चेन्नई में पेट्रोल 3.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 75.54 और 68.22 रुपये है. वैट बढ़ाने के बाद नागालैंड में पेट्रोल 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. असम में डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ाया गया था. मेघालय में पेट्रोल के लिए टैक्स की नई दर 31 फीसदी (17.6 रुपये) प्रति लीटर और डीजल के लिए 22.5 फीसदी (12.5 रुपये) प्रति लीटर होगी.