Petrol फिर हुआ महंगा, डीजल स्थिर, जानें आज कितना है भाव
petrol-diesel: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बीते सप्ताह तकरीबन तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है. इससे यह संभावना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में थोड़ी राहत निल सकती है.
पिछले कई दिनों से पेट्रोलियम की कीमत में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच शानिवार को पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हो गई. हालांकि, डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. अच्छी बात यह है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बीते सप्ताह तकरीबन तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है. इससे यह संभावना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में थोड़ी राहत निल सकती है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल शानिवार को पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर लीटर महंगा हो गया.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com के मुताबिक, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.86 रुपये, 77.54 रुपये, 80.51 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. हालांकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंटरनेशनल मार्केट इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 3.98 फीसदी लुढ़ककर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह 22 नवंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का जनवरी अनुबंध पिछले सत्र से 4.63 फीसदी फिसलकर 55.42 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.