पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को फिर बढ़ गए जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तीसरे दिन नरमी का रुख देखने को मिला. बीते दो दिन इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन आज पेट्रोल फिर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नै में पांच पैसे जबकि मुंबई में चार पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने चार दिन बाद डीजल की कीमत में दिल्ली और कोलकाता में पांच पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में छह पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.81 रुपये, 77.49 रुपये, 80.46 रुपये और 77.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल का भाव भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 0.35 फीसदी की नरमी के साथ 63.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में 0.15 फीसदी की नरमी के साथ 58.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.