Petrol लगातार पांचवें दिन सस्ता, Diesel के नहीं बढ़े दाम, जानें क्या है भाव
Petrol : अगर पिछले पांच दिनों के ट्रेंड पर नजर डालें तो दिल्ली में पेट्रोल सोमवार को पांच दिनों में 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कटौती हुई है. हालांकि, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती की है. राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. अगर पिछले पांच दिनों के ट्रेंड पर नजर डालें तो दिल्ली में पेट्रोल सोमवार को पांच दिनों में 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 74.69 रुपये, 80.35 रुपये, 77.35 रुपये और 77.65 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है. चारों महानगर में डीजल क्रमश: 66.04 रुपये, 69.27 रुपये, 68.45 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.