देशभर में चलते कोरोना वायरस के कारण सरकार पेट्रोल-डीजल (Petrol Price Today) पर वैट बढ़ा रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट बढ़ाया था, जिसके बाद अब यूपी सरकार में भी कल रात से पेट्रोल पर वैट बढ़ गया है. अब से यूपी में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) खरीदने के लिए आपको पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि आज देश के किसी भी महानगर में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई इजाफा नहीं हुआ है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में तेल के भाव आज भी स्थिर बने हुए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 मई को पेट्रोल-डीजल के भाव-

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली 71.26  रुपए 69.39 रुपए
मुंबई 76.31 रुपए 66.21 रुपए
कोलकाता 73.30 रुपए 65.62 रुपए
चेन्नई 75.54 रुपए 68.22 रुपए

यूपी में पेट्रोल-डीजल का भाव

यूपी में पेट्रोल पर 2 रुपए का वैट लगाया गया है, जिसके बाद यहां पेट्रोल का भाव 73.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं कल तक यहां एक लीटर तेल का भाव 71.91 रुपए था. इसके अलावा डीजल की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

दिल्ली सरकार ने भी बढ़ाया वैट

बता दें कि सबसे पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को VAT बढ़ाया था, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमतों में 7.10 रुपए और पेट्रोल 1.67 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी. केंद्र सरकार ने मंगलवार की रात से पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया.

इस तरह तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव 

देश की सबसे बड़ी कंपनी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 17.96 रुपए है. इसमें 32 पैसे ढुलाई, 32.98 रुपए उत्पाद शुल्क, 3.56 पैसे डीलर की कमीशन और 16.44 रुपए राज्य सरकार का वैट शामिल है. इन सब को जोड़ दें तो एक लीटर पेट्रोल का दाम 71.26 रुपए हो जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन राज्यों में भी बढ़े भाव

इससे पहले चेन्नई, नागालैंड, असम और मेघालय सरकार भी पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला ले चुकी हैं. चेन्नई में रुपए 3.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 75.54 और 68.22 रुपये है. वैट बढ़ाने के बाद नागालैंड में पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. असम में डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ाया गया था. मेघालय में पेट्रोल के लिए टैक्स की नई दर 31 फीसदी (17.6 रुपए) प्रति लीटर और डीजल के लिए 22.5 फीसदी (12.5 रुपए) प्रति लीटर होगी.