पेट्रोल की कीमतों में आई और तेजी, जानिए आपके शहर में क्या हो गए दाम
पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों में पेट्रो की कीमतों में 46 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में अब पेट्रोल 74.66 रुपये रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों में पेट्रो की कीमतों में 46 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में अब पेट्रोल 74.66 रुपये रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पेट्रोल की कीमतों में फिर तेजी
कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतें 12 पैसे बढ़ी हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. इंडियन ऑयल (IOC) की नई रेटलिस्ट के मुताबिक कोलकाता में पेट्रोल 77.34 रुपये, मुंबई में 80.32 रुपये और चेन्नई में 77.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये हैं डीजल के दाम
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने रविवार को राजधानी दिल्ली में डीजल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं सोमवार को दिल्ली में डीजल की कीमतें 65.73 रुपये, मुंबई में 68.94 रुपये और चेन्नई में 69.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
सुबह 06 बजे बदलती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज सुबह 06 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव करती हैं. कंपनियों की ओर से जारी किए गए रेट में पेट्रोल की कीमतें के साथ ही एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
घर बैठे जानें अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
आप अपने शहर में पट्रोल और डीजल की कीमत सिर्फ एक SMS भेज कर जान सकते हैं. सुबह 6 बजे के बाद आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.