कच्चे तेल में आई बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती की गई. गुरुवार को कच्चा तेल में 4.5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड के दाम फिसलकर 52 डॉलर तक पहुंच गए थे. इसका ही फायदा तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में दिया है. हालांकि, शुक्रवार को एक बार फिर क्रूड के दाम में हल्की तेजी दिख रही है. लेकिन, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ. शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे की कटौती की गई. वहीं, डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के दाम 2018 में अब तक सबसे सस्ता हो गया है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 19 पैसे घटकर 69.55 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गईं. वहीं, डीजल के दाम भी 11 महीने के निचले स्तर पर हैं. दिल्ली में एक लीटर डीजल 63.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

चार महानगरों का हाल

शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 69.55 63.62
मुंबई 75.18 66.56
कोलकाता 71.65 65.36
चेन्नई 71.96 67.6

डीजल के दाम भी निचले स्तर

पेट्रोल की मौजूदा कीमतें पिछले 1 साल में सबसे कम हैं. इससे पहले 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल का दाम 69.97 रुपए था. इसके अलावा डीजल के दाम का यह स्तर करीब 11 महीने बाद देखने को मिला है. 26 जनवरी 2018 को दिल्ली में डीजल की कीमत 63.65 रुपए प्रति लीटर थी.