झटका! 80 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, जानिए क्यों फिर से महंगा होने लगा तेल
पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर तेज बढ़ोतरी शुरू हो गई है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दाम ऐसे उछले कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 70.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर तेज बढ़ोतरी शुरू हो गई है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दाम ऐसे उछले कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 70.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 81.93 रुपये लीटर बिकने लगा है, जबकि डीजल 71.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली, कोलकाता, और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 15 पैसे जबकि चेन्नै में 16 पैसे लीटर महंगा हो गया और डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.34 रुपये, 77.03 रुपये, 80.00 रुपये और 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
डीजल निकला 71 पार
चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.24 रुपये, 69.66 रुपये, 70.55 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. लगातार दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे जबकि डीजल 17 पैसे लीटर महंगा हो गया है.
गुरुवार को शुरू हुई बढ़ोतरी
इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल छह पैसे, जबकि डीजल सात पैसे लीटर महंगा हुआ था. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद फिर पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा किया.
नवंबर 2018 के बाद सबसे ऊंचे दाम
पेट्रोल का भाव इस समय नवंबर के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.19 रुपये, 76.88 रुपये, 79.85 रुपये और 77.12 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.