अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 42 दिनों से लगातार कटौती जारी है. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के तौर पर मिल रहा है. शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के भाव अपने उच्चतम स्तर से 12 रुपए से ज्यादा घटाए जा चुके हैं. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल की कीमत में 41 पैसे की कटौती हुई है. इस कटौती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 72.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम में अब तक करीब 12 रुपए की कटौती हो चुकी है. यही नहीं पिछले 8 महीने में दिल्ली में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में 8 महीने पहले इतना सस्ता था पेट्रोल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 8 महीने के निचले स्तर पर चले गए हैं. इससे पहले 27 मार्च 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.90 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचे थे. वहीं, 27 मार्च को कोलकाता में पेट्रोल 75.63 रुपये प्रति लीटर था. इसी तरह डीजल के दाम भी चार महीने के निचले स्तर पर हैं. 30 जुलाई 2018 को दिल्ली में डीजल 67.75 रुपए प्रति लीटर बिका था, जो कि 4 महीने बाद शुक्रवार (30 नवंबर) को 67.72 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के साथ घरेलू बाजार में भी ईंधन के दाम कम हुए हैं.

शहर पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली 72.87 रुपए 67.72 रुपए
मुंबई 78.42 रुपए 70.88 रुपए
चेन्नई 75.30 रुपए 71.83 रुपए
कोलकाता 74.88 रुपए 69.56 रुपए

सोर्स: इंडियन ऑयल

12 रुपए घट चुके हैं पेट्रोल के दाम

इंडियन ऑयल की तरफ से कहा गया कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट को देखते हुए कंपनी पिछले डेढ़ महीने से घरेलू बाजार में ईंधन के दाम लगातार कम कर रही है. दिल्ली में 4 अक्टूबर से लेकर अब तक पट्रोल के दाम में 12 रुपये कम किए गए हैं जबकि डीजल के दाम 17 अक्टूबर के बाद 8 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 72.87 रुपये लीटर है, जो 4 अक्टूबर को 84 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका था. वहीं, डीजल का दाम 67.72 रुपए लीटर पर आ गया है जो कि 17 अक्टूबर को 75.69 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था.

रुपये में आई मजबूती का फायदा

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है. कच्चे तेल के साथ रुपये में भी मजबूती आ रही है. जिसका सीधा फायदा तेल कंपनियों को  लागत कम होने के तौर पर मिल रहा है. यही वजह है कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो रही है.

LPG नहीं होंगी महंगी

कंपनी के अनुसार पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी का असर देश के दूसरे भाग में भी पड़ा है. दूसरी तरफ इंडियन ऑयल ने इस रिपोर्ट से इनकार किया कि घरेलू बाजार में एलपीजी की कीमत जल्द 1,000 रुपए तक पहुंच सकती है. घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के मुद्दे पर कंपनी ने कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में दाम कम होने से आने वाले दिनों में दाम नीचे आ सकते हैं. दिल्ली में फिलहाल सब्सिडी वाली रसोई गैस (एलपीजी सिलेंडर) का दाम 507 रुपए जबकि बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 942 रुपए का है.