Petrol and diesel: आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के दामों में और गिरावट के आसार हैं. दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (crude oil) के दाम में बीते एक महीने में तकरीबन 20 फीसदी की गिरावट आई है, जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट पिछले 15 दिनों में आई है. इस वजह से ईंधन की कीमत में और कमी देखने को मिल सकती है. तेल के दाम में हालिया गिरावट की मुख्य वजह चीन में कोरोनावायरस (coronavirus) का प्रकोप रहा है, जिसके कारण चीन की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार, इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी करार शुक्रवार को 54.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि एक महीने पहले 8 जनवरी को ब्रेंट का भाव 65.44 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. इस प्रकार एक महीने में बेंट्र क्रूड (Bentara crude) का दाम 20 फीसदी से ज्यादा टूटा है, जबकि 8 जनवरी को ब्रेंट के भाव के ऊंचे स्तर 71.75 डॉलर प्रति बैरल से तुलना करें तो बेंचमार्क कच्चे तेल के दाम में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.

वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) का मार्च डिलीवरी करार शुक्रवार को 50.36 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जबकि 8 जनवरी को डब्ल्यूटीआई का दाम 59.61 डॉलर पर बंद हुआ था. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इस प्रकार अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड के दाम में तकरीबन 20 फीसदी की गिरावट आई है. एंजेल ब्रोकिग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी और करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि कच्चे तेल के दाम में आई हालिया गिरावट की मुख्य वजह चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप है.

कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के कोरोना कनेक्शन को समझाते हुए गुप्ता ने कहा कि चीन कच्चे तेल का बड़ा खरीदार है और कोरोनावायरस (coronavirus) के प्रकोप से वहां की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, जिससे तेल की उसकी मांग घट गई है. लिहाजा, तेल के दाम पर दबाव देखा जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कच्चे तेल में आई इस नरमी से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है, जिससे उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से बड़ी राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 3.56 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि डीजल की कीमत 3.74 रुपये प्रति लीटर घट गई है. इस महीने में अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल 85 पैसे लीटर सस्ता हुआ है.