पेट्रोल (Petrol) के दाम में फिर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. तेल कंपनियों (Oil Companies) ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए बल्कि डीजल के रेट 5 पैसे कम किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में तेजी जारी रही. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 71.94 रुपये, 74.58 रुपये, 77.60 रुपये और 74.73 रुपये प्रति लीटर पर बना बना हुआ है.

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 64.82 रुपये, 67.93 रुपये, 67.14 रुपये और 68.45 रुपये प्रति लीटर है.

दो दिन पहले पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नै में 17 पैसे प्रति लीटर कम हो गया था. डीजल का दाम भी दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नै में 22 पैसे प्रति लीटर घट गया था.

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तीन दिनों से तेजी का रुख बना हुआ है. इन तीन दिनों में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव करीब तीन डॉलर प्रति बैरल बढ़ गया है. कच्चे तेल में तेजी बढ़ने के आसार बने हुए हैं क्योंकि तेल उत्पादक देशों का समूह ओपेक और इसके सहयोगी रूस तेल के उत्पादन में अतिरिक्त कटौती करने जा रहे हैं.

बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप से कच्चे तेल की मांग में जो कमी की आशंका जताई जा रही है, वह तेल के उत्पादन या सप्लाई में कटौती के बाद नहीं रहेगी. बाजार के जानकार बताते हैं कि यही कारण है कि कच्चे तेल के दाम में तेजी का रूख बना हुआ है.

ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध 10 फरवरी को 53.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जोकि गुरुवार को 56 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया.

बता दें कि चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 जनवरी के बाद कच्चे तेल के दाम में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से इस महीने भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में एक रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. देश की राजधानी दिल्ली में 31 जनवरी के बाद पेट्रोल 1.33 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 1.46 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है.