Paytm के स्टॉक पर CLSA ने क्यों दी Sell की सलाह? रिकॉर्ड हाई से 64% टूट चुका है स्टॉक
Paytm stock performance: कंपनी के स्टॉक इस तरह शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से अभी भी करीब 64 फीसदी डिस्काउंट पर है.
Paytm stock price: Paytm के स्टॉक्स में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी है. हालांकि, अभी यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 64 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक ने 12 मई 2022 को 510 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. बाजार में लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट थी. शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 74 फीसदी तक टूट चुका था. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने पेटीएम पर कवरेज की शुरुआत बिकवाली की रेटिंग के साथ की है.
क्या है CLSA की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Paytm पर Sell की सलाह के साथ इनीशिएट किया है. साथ ही टारगेट 500 रुपये प्रति शेयर रखा है. 27 जुलाई 2022 को शेयर भाव 714 रुपये पर बंद हुआ था. CLSA का कहना है कि वैल्युएशन अपसाइड की फिलहाल कोई गुजाइंश नहीं दिख रही है. कंपनी का हाई-कॉस्ट स्ट्रक्चर है. जहां तक ब्रेकइवन की बात है, तो वो क्रॉस-सेलिंग पर निर्भर करेगा.
लिस्टिंग प्राइस से 64% डिस्काउंट पर स्टॉक
Paytm के स्टॉक्स में लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को निराशा हाथ लगी. कंपनी के स्टॉक इस तरह शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से अभी भी करीब 64 फीसदी डिस्काउंट पर है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है. स्टॉक ने 12 मई 2022 को 510 रुपये का रिकॉर्ड लो लेवल बनाया था.
कंपनी लोन डिस्बर्समेंट मजबूत
पेटीएम (Paytm) ने हाल ही में बाजार दी जानकारी में बताया था कि उसका लोन डिस्बर्समेंट अप्रैल-जून 2022 तिमाही में लगभग 9 गुना बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और लोन डिस्बर्सल का एनुअल रेट 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में कुल 632 करोड़ रुपये के 14.33 लाख लोन दिए थे. कंपनी ने कहा कि जून 2022 तिमाही के दौरान उसके द्वारा दिए गए लोन की संख्या सालाना आधार पर 492 फीसदी बढ़कर 85 लाख तक पहुंच गई.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)