योग गुरु बाबा रामदेव का पतंजलि ग्रुप अपनी पांच कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग की तैयारी कर रहा है. बाबा रामदेव शुक्रवार यानी 16 सितंबर, 2022 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वो आईपीओ का प्लान सबके सामने रखेंगे. इसके पिछले हफ्ते में Zee Business के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ग्रुप अगले पांच सालों में अपनी पांच कंपनियों के आईपीओ लाने के प्लान पर काम कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक प्रेस इन्विटेशन में कंपनी ने बताया कि 16 सितंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे बाबा रामदेव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के VISION & MISSION 2027 की जानकारी देंगे. इसके अलावा यह भी बताया जाएगा कि आत्मनिर्भर भारत को हकीकत में बदलने के लिए ग्रुप की अगले पांच सालों के लिए क्या लक्ष्य और प्राथमिकताएं हैं. 

इसके आगे रामदेव अगले पांच सालों में ग्रुप की पांच कंपनियों के पांच नए IPOs की प्लानिंग की डिटेल देंगे. 

Zee business के साथ 9 सितंबर, को एक इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने बताया था कि वो पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल को अगले पांच सालों में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने की योजना में हैं.

वर्तमान में पतंजलि फूड्स ग्रुप की अकेली कंपनी है जो स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड है. इसकी लिस्टिंग इसी साल हुई है. हालांकि, यह स्टॉक रुचि सोया नाम की कंपनी से लिस्ट हुई थी. रुचि सोया को पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ में खरीदा था. 

गुरुवार को कंपनी का शेयर 7.40 अंक या 0.55% की गिरावट लेकर 1,345 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.