Patanjali Group to Bring 4 IPO: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patanjali) की योजना नए और 4 IPO लाने की तैयारी में है. अगले हफ्ते यानी कल से पतंजलि इन्वेस्टर्स को डिविडेंड यानी अपने मुनाफे का हिस्सा बांटने वाली है. इसकी अनाउंसमेंट हाल ही में बाबा रामदेव ने की. उन्होंने कहा कि, 'अगले 5 से 7 साल में पतंजलि का बिजनेस 1 लाख करोड़ रुपए के पार होगा. वहीं पंतजलि ग्रुप आने वाले सालों में 5 लाख लोगों को डायरेक्ट रोजगार उपलब्ध कराएगा.

50 हजार करोड़ के पार होगा पतंजलि का मार्केट कैपिटल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार, पतंजलि ने हाल ही में फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (Equity Share) के डिविडेंड की अनाउंसमेंट की थी. इसकी रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर 2022 तय की गई है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड के स्टॉक ने 52 वीक का हाई लेवल टच किया है. इस वजह से पतंजलि का मार्केट कैपिटल 50 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,415 रुपए है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Koo App

हम इस देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए, जिसके लिए हमारे देवतुल्य प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। हमारी मुद्रा का जो भरी भरकम नुक्सान हो रहा देश को पाएंगे 15 एकड़ जमीन पर पाम प्लांटेशन करने वाले हैं। यह देश समृद्धि में, इस देश को आर्थिक गुलामी और दरिद्रता से मुक्ति दिलाने में बड़ा पुरुषार्थ होगा पतंजलि का। - स्वामी रामदेव (@swamiramdev) 16 Sep 2022