Paradeep Phosphates IPO: 19 मई तक लगा सकते हैं पैसा, कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने दी ये राय
Paradeep Phosphates IPO: ये एक फर्टिलाइजर स्पेस की कंपनी है. अगर आप भी कमाई के लिए इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी आपके लिए दमदार राय लेकर आए हैं.
Paradeep Phosphates IPO: शेयर बाजार में आईपीओ का सीजन चल रहा है और निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका मिल गया है. ऐसे में पारादीप फॉस्फेट्स का IPO भी आज से खुलने वाला है. ये आईपीओ 19 मई तक खुला रहेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 39 से 42 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया गया है और इस आईपीओ का लॉट साइज 350 शेयर तय किया गया है. ऐसे में किसी भी निवेशक को यहां पैसा लगाने के लिए कम से कम 14700 रुपए निवेश करने होंगे. ये एक फर्टिलाइजर स्पेस की कंपनी है. अगर आप भी कमाई के लिए इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी आपके लिए दमदार राय लेकर आए हैं. अनिल सिंघवी ने बताया है कि निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने इस शेयर पर लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने सलाह दी है कि अगर निवेशक इस आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं तो लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने आईपीओ में पैसा लगाने से पहले इस कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव पहलू भी बताए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है कंपनी में पॉजिटिव?
इस आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी के पॉजिटिव पहलू जरूर जान लेने चाहिए. कंपनी के पॉजिटिव पहलुओं की बात करें कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. ये लगातार मुनाफे वाली कंपनी बनी है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है और इसके वैल्यूएशंस भी ठीकठाक हैं.
कंपनी के निगेटिव पहलू
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस कंपनी की निर्भरता कच्चे माल के इंपोर्ट पर ज्यादा है. इसके अलावा ये कंपनी सरकारी पॉलिसी और सब्सिडी पर निर्भर करती है. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार के मौजूदा हालात को देखते हुए यहां शॉर्ट टर्म में पैसा लगाने की सलाह नहीं है.
फर्टिलाइजर कंपनियों को रूस-यूक्रेन युद्ध का फायदा
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अप्रत्यक्ष तौर पर इन फर्टिलाइजर कंपनियों को फायदा मिल सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण फर्टिलाइजर के निर्यात पर असर पड़ा है.