सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपपहर 1 बजे 342.45 अंकों की गिरावट के साथ 39,109.62 पर कारोबार करते देखे गए. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.29 अंकों की मजबूती के साथ 39,514.36 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,844.00 पर खुला. 'जी बिजनेस' आपको उन स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएगा, जिसमें अब भी निवेश फायदेमंद होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम की सदस्‍य पूजा त्रिपाठी ने बताया कि ओरिएंट पेपर सुबह निचले स्‍तर पर था लेकिन अब इसमें 2 प्रतिशत के आसपास की रिकवरी हुई है. इस कार्यक्रम में 'जी बिजनेस' ने उन शेयरों को चुना है जिनका Q4 में मुनाफा 100 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ा है.

'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम की सदस्‍य मानसी दवे ने बताया कि गुजरात फ्लोरो केमिकल्‍स (Gujarat Floro Chemicals) के मुनाफे में 100 प्रतिशत से ज्‍यादा की बढ़ोतरी देखी गई थी. कंपनी का बीते साल की आलोच्‍य अवधि में मुनाफा 241 करोड़ रुपए था जो Q4 में बढ़कर 589 करोड़ रुपए हो गया. यह कंपनी आयनॉक्‍स ग्रुप स्‍पेशियलिटी कारोबार से जुड़ी कंपनी है. 

क्‍या-क्‍या है कारोबार

कंपनी का केमिकल बिजनेस है. साथ ही विंड टरबाइन मैन्‍युफैक्‍चरिंग बिजनेस, विंड फार्मिंग और फिल्‍म एक्‍जीबिशन बिजनेस है. फिल्‍म एक्‍जीबिशन बिजनेस कारोबार की देश के 67 शहरों में मौजूदगी है. वहीं विंड टरबाइन मैन्‍युफैक्‍चरिंग बिजनेस का मुनाफा भी काफी अच्‍छा रहा है. 2 साल में कंपनी के कर्ज में करीब 40 प्रतिशत की कमी हुई है.

2000 से दे रही डिविडेंड

कंपनी अपने निवेशकों को वर्ष 2000 से डिविडेंड बांट रही है. बीते 5 साल से कंपनी के नतीजों में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. कंपनी की ग्रोथ 5 साल के औसत से अच्‍छी रही है. मुनाफे में 144 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है.