रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईटीसी (ITC) और एचडीएफसी (HDFC) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 199 अंक नीचे आ गया जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी 11,800 अंक के नीचे चला गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 199.84 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 39,252.23 अंक पर आ गया. वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़क कर 11,757.90 अंक पर आ गया. 

शेयर बाजार में गिरावट के इस माहौल में 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने उन शेयरों को चुना है जिनका Q4 में मुनाफा 100 फीसदी रहा था. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्‍य संदीप ग्रोवर ने बताया कि ओरिएंट पेपर (Orient Paper) का मार्च तिमाही में साल दर साल मुनाफा 32.4 करोड़ रुपए रहा, जो बीते साल की समीक्षा अवधि में 15.8 करोड़ रुपए था. वहीं आय 181.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 198.1 करोड़ रुपए हो गई. मुनाफे में दो गुने की बढ़ोतरी हुई है. 

मुनाफे में 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी

संदीप ने बताया कि मुनाफे में 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है. ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि इस कंपनी के शेयर अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं. कंपनी को कच्‍चा माल महंगा मिला था जिस कारण मार्जिन पर असर पड़ा. कंपनी ने अब इनहाउस पल्‍प उत्‍पादन की क्षमता का विकास करने का फैसला किया है. टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल बढ़ने से आय ग्रोथ मजबूत रहेगी. कंपनी टिश्‍यू पेपर उत्‍पादन में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.

बैलेंस शीट मजबूत

संदीप ने बताया कि सीके बिरला ग्रुप की इस कंपनी ओरिएंट पेपर की बैलेंस शीट मजबूत है. कंपनी का कच्‍चे माल का उत्‍पादन बढ़ाने पर फोकस है. हालांकि कंपनी के शेयर 1 साल की ऊंचाई से 43 फीसदी नीचे हैं. ब्रोकरेज हाउस IDBI कैपिटल ने 57 रुपए के लक्ष्‍य पर खरीदारी करने की राय दी है.