सालभर में झोली भर देगा ये मल्टीबैगर मिडकैप शेयर, मिलेगा 15 से 20% का रिटर्न
बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. इस तेजी में अगर आप अच्छा पैसा कमाने का प्लान बना रहे हैं तो आप ओरियंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric Ltd) में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट राहुल अरोरा ने आपके लिए चुनकर ये शानदार शेयर निकाला है.
बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. इस तेजी में अगर आप अच्छा पैसा कमाने का प्लान बना रहे हैं तो आप ओरियंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric Ltd) में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट राहुल अरोरा ने आपके लिए चुनकर ये शानदार शेयर निकाला है. इस शेयर में आने वाले एक साल में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है.
मिल सकता है 20 फीसदी का रिटर्न
कंज्यूमर स्पेस कंपनी (Consumer Space Company) के ओरियंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric Ltd) लिमिटेड में पैसा लगा सकते हैं. राहुल के मुताबिक इस शेयर में निवेशकों को आने वाले एक साल में 15 से 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
कंपनी के पॉजिटिवट ट्रिगर्स-
- मौजूदा स्तरों पर वैल्युएशन काफी आकर्षक हैं.
- कंज्यूमर स्पेस कंपनी का शेयर है ओरियंट इलेक्ट्रिक
- हमने इस स्टॉक को करबी 35 टाइम्स वन इयर फॉरवर्ड पर वैल्यु किया है.
- इसकी अर्निग ग्रोथ कंज्यूमर इलेक्ट्रिक स्पेस में सबसे ज्यादा होगी
- आने वाले तिमाहियों में अच्छे मुनाफे की उम्मीद की जा रही है.
- वी-गार्ड हैवेल्स और बजाज इलेक्ट्रिक्स जैसे स्टॉक से अगर तुलना करें तो सबसे सॉलिड इलेक्ट्रिक ग्रोथ ओरियंट इलेक्ट्रिक में ही आने की उम्मीद है.
- इसके साथ ही आगे कर्ज में भी कमी देखने को मिलेगी.
- कंपनी का लगभग 20 फीसदी का मार्केट शेयर है
- कंपनी की Debt to Equity Ratio भी आने वाले समय में काफी कम हो जाएगी.
- 1 साल में 15 से 20 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
ओरियंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric Ltd)
सलाह - खरीदें
टारगेट प्राइस- 265 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
247 रुपए पर कर रहा ट्रेड
ओरियंट इलेक्ट्रिक इस समय 247 के स्तर पर ट्रोड कर रहा है. निवेशकों को इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है. आप इस शेयर को 265 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं. आपको बता दें इस शेयर में निवेश करने पर आपको एक साल में 15 से 20 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है.