एक फोन कॉल... डीमैट अकाउंट से पैसा पूरा साफ! देखिए ज़ी बिजनेस का स्पेशल शो 'ऑपरेशन डीमैट डाका' कल सुबह 10.30 बजे
Operation Demat Daka: इस शो का उद्देश्य निवेशकों को हाल ही में डीमैट अकाउंट से जुड़े स्कैम को लेकर सतर्क करना है. आइए जानते हैं किस दिन ये शो ऑन एयर होगा.
Operation Demat Daka: ज़ी बिजनेस अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन शो- ऑपरेशन डीमैट डाका. इस शो के जरिए ज़ी बिजनेस अपने दर्शकों/पाठकों को डीमैट के जरिए हो रहे फ्रॉड के बारे में बताएगा और स्कैम करने वालों का पर्दाफाश करेगा. इस शो का उद्देश्य निवेशकों को हाल ही में डीमैट अकाउंट से जुड़े स्कैम को लेकर सतर्क करना है. बता दें कि ये शो कल सुबह यानी कि मंगलवार (18 जुलाई) को ऑन एयर होगा.
शो के बारे अनिल सिंघवी ने क्या कहा?
ज़ी बिजनेस के इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन शो के बारे में बात करते हुए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने सभी ट्रेडर्स, निवेशक और दर्शकों से अपील की कि वो इस इन्वेस्टिगेशन शो को जरूर देखें. उनके मुताबिक ये सबसे बड़े इन्वेस्टिगेटिव शो में से एक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कौन कर रहा है ये स्कैम?
अनिल सिंघवी ने कहा कि ये स्कैम किसी के साथ भी हो सकता है. इस स्कैम से ना तो बड़े ब्रोकर बचे हैं, ना मार्केट एक्सपर्ट, ना छोटे निवेशक और ना ही ट्रेडर्स. इस शो के बारे में बात करते हुए अनिल सिंघवी ने कहा कि वो इस स्कैम को करने वाला का भी पर्दाफाश करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इस शो में इसका समाधान भी बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये बताया जाएगा कि कैसे आप अपने शेयरों और पैसों को अपने डीमैट अकाउंट में सुरक्षित रख सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि ज़ी बिजनेस की टीम इस पर काफी दिनों से काम कर रही है और इस शो के दौरान इस रिपोर्ट का भी खुलासा किया जाएगा.