Online Insurance Platform Policybazaar IPO: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) जल्द अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी का आईपीओ का जरिए 6017 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है. इसके लिए पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए हैं. PB Fintech क्रेडिट कंपरिजन पोर्टल पैसाबाजार (Paisabazaar) को भी आपरेट करने वाली कंपनी है. बता दें कि  Policybazaar में कई बड़े निवेशकों का पैसा लगा है.

2267.50 करोड़ का OFS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRHP के मुताबिक आईपीओ में 3750 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 2267.50 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे. ओएफएस के तहत SVF Python II (Cayman) द्वारा 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे. यशिश दहिया 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और कुछ अन्य शेयरधारक भी शेयरों की पेशकश करेंगे. पीबी फिनटेक आईपीओ से पहले इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट से करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है.

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

Policybazaar के आईपीओ के लिए Kotak Mahindra Capital Company, Morgan Stanley India Company, Citigroup Global Markets India, ICICI Securities, HDFC Bank Ltd, IIFL Securities और Jefferies India बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. कंपनी में सॉफ्टबैंक, टेमासेक, इंफोएज, टाइगर ग्लोबल का इनवेस्टमेंट है.

क्या है कंपनी का बिजनेस

बता दें कि कोविड 19 महामारी के दौरान भारत में आनलाइन हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की मांग बढ़ी है. जिसके बाद से कंपनी का आईपीओ लाने का प्लान सामने आया है. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर लाइफ इंश्यारेंस से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस के अलग अलग स्कीम की तुलना करने की सुविधा है, जिसके बाद आप वह पॉलिसी खरीद सकते हैं. कंपनी की साइट हर साल 10 करोड़ बिजिटर्स आते हैं और कंपनी हर महीने 4 लाख पॉलिसी बेचती है.