वैसे तो पूरे देश में प्याज (Onion Price) के दामों में आग लगी हुई है. दिल्ली और आसपास के इलाकों (Delhi-NCR) में प्याज 70 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्याज (Onion) की कीमतों पर लगाम लगाने के सरकार के सारे हथकंडे नाकाम साबित हो रहे हैं. लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां प्याज सबसे सस्ता मिल रहा है. बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में प्याज 35 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. प्याज खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडियों में प्याज की महंगी कीमत (Onion Rate) से परेशान ग्रहकों को राहत देने के लिए बिहार के सहकारी संगठन बिस्कोमान (Biscomaun) पटना में सस्ती प्याज बेच रहा है. सस्ती दर पर प्याज खरीदने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बिस्कोमान के द्वारा 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा है. 

45 जगहों पर बिक रहा है सस्ता प्याज

बिस्कोमान (Biscomaun) परिसर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में बनाए गए काउंटरों पर मंगलवार को काफी भीड़ देखी गई थी. बिस्कोमान ने मंगलवार को लगभग 1.20 लाख किलो प्याज की बिक्री की. प्याज की बिक्री के लिए बिस्कोमान ने पटना में 45 काउंटर बनाए हैं. इनेके अलावा अलग-अलग जगहों पर 12 वैन के जरिये भी प्याज बेचा जा रहा है. बिस्कोमान एक आदमी को 2 किलो प्याज दे रहा है.

शादी का कार्ड लेकर प्याज लेने आई महिला

सस्ती दर पर प्याज खरीदने के लिए एक महिला अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर लाइन में अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई. खुले बाजार में प्याज़ के दाम 80 रुपये के पार हैं. ऐसे में बारात के भोज का टेस्ट फीका न हो जाए, इसके लिए लड़की की मां बिस्कोमान ओनियन सेल काउंटर पर झोला लेकर पहुंच गई. महिला ने बताया कि उसे शादी के लिए 50 किलोग्राम प्याज की जरूरत है.

फिर बढ़ाई प्याज स्टॉक लिमिट

उधर, केंद्र सरकार की ओर से किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों को सस्ती दरों पर प्याज नहीं मिल रहा है. हालांकि मंडियों में प्याज की आवक बढ़ गई है, बावजूद इसके प्याज के दामों में कमी नहीं आई है.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने एक बार फिर प्याज पर लगाई गई (Onion Stock Limit) स्टॉक लिमिट को अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्देश दिया. 

सरकार ने 30 सितंबर को प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाई थी जिसके अनुसार, खुदरा कारोबारियों के लिए 100 क्विंटल और थोक कारोबारियों के लिए 500 क्विंटल प्याज रखने की अधिकतम सीमा तय की गई थी. यह समय सीमा 30 नवंबर को समाप्त हो रही थी, मगर अब अगले आदेश तक जारी रहेगी.

स्टॉक में रखा प्याज खराब

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शुरू में मॉनसून (monsoon) में देरी होने और बाद में बेमौसम बरसात होने से देश में प्याज के उत्पादन में 26 फीसदी की गिरावट आई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों की ओर से मांग नहीं आने के कारण बफर स्टॉक में रखा काफी प्याज खराब हो गया. सरकार ने पिछले दिनों बफर स्टॉक से करीब 57,000 टन प्याज बाजार में उतारा.

देखें Zee Business LIVE TV

रामविलास पासवान ने कहा कि तुर्की, हॉलैंड और मिस्र से प्याज मंगाने की कोशिश जारी है. विदेश व्यापार करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने मिस्र से 6,090 टन प्याज के आयात का अनुबंध किया है और प्याज की यह खेप दिसंबर के पहले सप्ताह में आने वाली है. सरकार ने कुल 1.2 लाख टन प्याज आयात करने का फैसला लिया है.

(रिपोर्ट- नवजीत कुमार/ पटना)