Oberoi Realty: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार (19 जुलाई 2022) को रियल एस्टेट की कंपनी ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर में तेजी आई है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 403.08 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 80.63 करोड़ रुपए रहा था. जून तिमाही के बेहतर नतीजे के चलते कई ब्रोकरेज हाउस रियल एस्टेट डेवलपर पर बुलिश हैं. HDFC सिक्योरिटीज,  मोतीलाल ओसवाल ने पर खरीदारी की सलाह दी है. वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन, Citi, Goldman Sachs ने न्यूट्रल रेटिंग दी है. नए टारगेट प्राइस पर ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में 31 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली तिमाही में रेवेन्यू 221.2% बढ़ा

जून तिमाही में रियल एस्टेट डेवलपर का ऑपरेशन से रेवेन्यू 221.2 फीसदी बढ़कर 913.11 करोड़ रुपए रहा. पहली तिमाही के शानदार नतीजे की वजह से बीएसई पर शेयर 3.42 फीसदी चढ़कर 885.20 रुपए पर पहुंच गया. 1998 में स्थापित ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड का मार्केट कैप 32,216.98 करोड़ रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Oberoi Realty पर निवेश स्टैटेजी

 

HDFC Securities- Buy

ब्रोकिंग फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने रियल एस्टेट कंपनी पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है.  ब्रोकरेज हाउस ने शेयर का टारगेट प्राइस 1,118 रुपए कर दिया है. इसमें 31 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, बोरीवली और गोरेगांव में नए टावर की उम्मीद से अगले 12 महीने में बिक्री बढ़ेगी. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ठाणे में भी एक प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी. इसके अलावा, मुलुंड और वर्ली में अनसोल्ड स्टॉक की बिक्री से कंपनी की कुल बिक्री में इजाफा होगा. रेंट्ल प्रोर्टफोलिया में, Oberoi Realty की ऑफिस और रिटेल  एसेट्स में कमबैक करने की सोच रही है. कंपनी जल्द ग्लैक्सो वर्ली रिटेल/ऑफिस पर कोई फैसला ले सकती है.

Motilal Oswal- Buy

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ओबेरॉय रियल्टी पर Buy की रेटिंग बरकार रखी है.  ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर पॉजिटिव  आउटलुक बरकरार रखा है. ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक, कंपनी के लॉन्च और डिलीवर ट्रैक पर है. कंपनी को मुंबई के वर्ली प्रोजेक्ट को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (OC) मिल गया है. इससे सेल्स और कैशफ्लो में मदद मिलेगी. मोतीलाल ओसवाल में रियल्टी डेवलपर में 1110 रुपए का टारगेट दिया है. सोमवार के बंद भाव 856.05 रुपए से इसमें 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

Jefferies- Hold

Jefferies ने ओबेरॉय रिटल्टी पर होल्ड की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 860 रुपए किया है. वर्ली में प्रोजेक्ट की ऑक्यूपेंसी और नये लॉन्च से वित्त वर्ष 2023 में बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है.

तीन ग्लोबल ब्रोकरेज Goldman Sachs, JP Morgan और Citi ने ओबेरॉय रियल्टी पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. Goldman Sachs ने शेयर का नया घटाकर टारगेट 850 रुपए किया है. पुराना टारगेट 885 रुपए प्रति शेयर था.

जेपी मॉर्गन ने ओबेरॉय रियल्टी पर टारगेट प्राइस 900 रुपए से बढ़ाकर 950 रुपए प्रति शेयर कर दिया. वहीं, सिटी ने शेयर पर 902 रुपए का टारगेट दिया है. UBS ने Oberoi Realty पर Sell की रेटिंग बरकार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस 750 रुपए प्रति शेयर किया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)