Nykaa Stock: रिकॉर्ड हाई से 45% नीचे स्टॉक, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, मिल सकता है 30% रिटर्न
Nykaa Stock Performance: चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 42% बढ़ा है. कंपनी के रेवेन्यू में भी 41% का उछाल आया है. Q1FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं.
Nykaa Stock Performance: ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) के शेयरों में सोमवार (8 अगस्त 2022) को 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. कंपनी ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 42% बढ़ा है. कंपनी के रेवेन्यू में भी 41% का उछाल आया है. 5 मई 2022 के बंद भाव से शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 45 फीसदी और इस साल 33 फीसदी टूट चुका है. Q1FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं.
Nykaa: कैसे रहे Q1 नतीजे
नायका ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड(FSN E-Commerce Ventures Ltd) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 42% बढ़कर 5 करोड़ रुपये रहा. उसे वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 3.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. ब्यूटी प्रोडक्ट और फैशन जगत की कंपनी Nykaa की इस तिमाही में ऑपरेशनल इनकम 41% बढ़कर 1,148.42 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 816.99 करोड़ रुपये रहा था.
Nykaa ने कहा कि बीती तिमाही के दौरान सालाना आधार पर उसका GMV 47 फीसदी बढ़कर 2,155.8 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही कंपनी ने देश में अपना दूसरा 'अवेदा एक्स' Nykaa सैलून और दिल्ली में पहला सैलून खोलने की भी घोषणा की.
Nykaa: क्या है ब्रोकरेज की राय-
Jefferies- Buy
Nykaa के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने Buy की रेटिंग को बरकरार रखा है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 1650 रुपये दिया है. उसके मुताबिक, BPC और फैशन में मजबूत GMV ग्रोथ दर्ज की गई, जो अनुमान से काफी अधिक थी. कर्मचारियों के खर्चों के कारण लागत अधिक थी जिसकी वजह से आय कम हो गई. मैनेजमेंट प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर कॉन्फिडेंट हैं.
Morgan Stanley- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने नायका के शेयर में खरीदारी की सलाह की है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1845 रुपये का किया. 5 अगस्त 2022 को शेयर 1411 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 31 फीसदी तक रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
Goldman Sach- Neutral
ब्रोकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sach) ने Nykaa पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 1490 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये का किया.
CITI- Buy
ब्रोकरेज हाउस CITI ने नायका में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है और उसने प्रति शेयर टारगेट 1570 रुपये से बढ़ाकर 1640 रुपये का किया.
Credit Suisse- Underperform
क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने Nykaa पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी और प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये का किया.
रिकॉर्ड हाई से 45% डिस्काउंट पर स्टॉक
Nykaa की लिस्टिंग 10 नवंबर 2021 को हुई थी. स्टॉक की लिस्टिंग एक्सचेंज पर 78 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह BSE पर 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग-डे पर यह शेयर 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी, इश्यू प्राइस से 96 फीसदी मजबूत बंद हुआ. वहीं शेयर 26 नवंबर को 2574 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 5 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1412.60 रुपये रहा. जो रिकॉर्ड हाई से करीब 45 फीसदी कम है. वहीं, 2022 में अब तक स्टॉक करीब 33 फीसदी टूट चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)