Nykaa IPO: क्या निवेश के लिए 1125 रु का शेयर है सस्ता? अनिल सिंघवी से जानें- पैसे लगाएं या नहीं
Nykaa का IPO आज निवेश के लिए खुल गया है. इस इश्यू में 1 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकते हैं. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 1085-1125 रुपए प्रति शेयर तय किया है.

Nykaa के IPO के तहत 630 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. 4.19 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के तहत होगी. (image: pixabay)
Nykaa IPO: ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी Nykaa का आईपीओ (IPO) आज निवेश के लिए खुल गया है. इस इश्यू में 1 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकते हैं. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 1085-1125 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की इस इश्यू से 5352 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. IPO में फ्रेश इक्विटी जारी किए जाने के अलावा आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. Nykaa ब्यूटी प्रोडक्ट्स रिटेलर में लीडिंग कंपनी है. कंपनी के चेन आउटलेट्स हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस IPO में निवेश को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. अगर आप भी इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले पूरी डिटेल जानना जरूरी है.
क्या IPO में लगाएं पैसा
अनिल सिंघवी का कहना है कि Nykaa के IPO में लॉन्ग टर्म और लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगा सकते हैं. यह एक नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनी है, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं. कंपनी की ग्रोथ बेहद मजबूत है. कंपनी ही नहीं बल्कि पूरे एन्वायरमेंट जिसमें कंपनी काम करती है, की ग्रोथ मजबूत है. कंपनी और सेक्टर दोनों के लिए आगे का आउटलुक अच्छा है.
कंपनी के प्रमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. उन्हें इस बिजनेस की अछी समझ हैं, जो कंपनी की ग्रोथ में दिखता है. Nykaa कैश रिच कंपनी है और मुनाफे में आ चुकी है. ब्रॉन्ड की रीकॉल वैल्यू अच्छी है. कंपनी ने विज्ञापनों पर फिर खर्च शुरू किया है. हालांकि मुनाफे का ट्रैक रिकॉर्ड लंबे समय तक देखना जरूरी है.
आज से खुलेगा #Nykaa का IPO...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 28, 2021
Nykaa के IPO में क्या करें?
स्टार्टअप कंपनी Nykaa में लगाएं पैसे?#EditorsTake | #NykaaIPO | #AnilSinghvi | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/9bLLDXkmoh
Nykaa IPO: क्या है कंपनी का प्लान
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
Nykaa के IPO के तहत 630 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 4.19 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी. OFS के जरिए प्रमोटर संजय नायर फैमिली ट्रस्ट एंड शेयरहोल्डर्स - TPG Growth IV SF प्राइवेट लिमिटेड, लाइटहाउस इंडिया फंड III, लिमिटेड, लाइटहाउस इंडिया III इम्प्लॉई ट्रस्ट, योगेश एजेंसीज एंड इन्वेस्टमेंट्स, जेएम फाइनेंशयल एंड इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज और कुछ अन्य इंडिविजुअल निवेशक शेयरों की बिक्री करेंगे.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
Nayka IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल एक्सपेंशन के लिए करेगी. कुछ रकम का इस्तेमाल कर्ज कम करने और कुछ का इस्तेमाल नए ब्रांड्स की मार्केटिंग और प्रमोशन पर होगा. Nykaa के आईपीओ के लिए Kotak Mahindra Capital Company, Morgan Stanley India Company, BofA Securities India, Citigroup Global Markets India, JM Financial और ICICI Securities को मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त किया गया है. वहीं लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार होगा.
किसके लिए कितना रिजर्व
Nykaa IPO के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व होगा. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू में 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व होगा. वहीं 2.5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया है. DRHP के मुताबिक इंप्लाई रिजर्वेशन सिस्टम के तहत आवेदन करने वाले कर्मियों को ऑफर प्राइस में 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
कंपनी का बिजनेस
Nykaa भारत में चुनिंदा नए प्रॉफिटेबल ईटेलर्स में शामिल है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 61.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी को 16.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2020-21 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 2,453 करोड़ रुपये पर रहा. फाल्गुनी नायर ने 2012 में FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की स्थापना की थी. कंपनी कंज्यूमर्स को लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्ट्स की डिलिवरी करती है.
10:33 AM IST