Nykaa के IPO पर आपका दांव चला या नहीं, Demat अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
Nykaa IPO के तहत शेयरों का अलाटमेंट 8 नवंबर को होना है. वहीं सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 10 नवंबर तक शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. शेयर 11 नवंबर को बाजार में लिस्ट होना है.

Nykaa के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है और यह 82 गुना सब्सक्राइब हुआ. (image: pixabay)
Nykaa IPo Share Allotment Status: ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी Nykaa के आईपीओ (IPO) को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. यह इश्यू ओवरआल 82 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से रिटेल निवेशकों तक सभी ने इसे लेकर क्रेज दिखाया है. IPO के तहत शेयरों का अलाटमेंट 8 नवंबर को होना है. वहीं सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 10 नवंबर तक शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. Nykaa का शेयर 11 नवंबर को बाजार में लिस्ट होना है. यह शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को लिस्टिंग गेन के साथ लॉन्ग टर्म में भी बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है. ऐसे में अगर आपने भी इश्यू सब्सक्राइब किया है तो आसानी से यह चेक कर सकते हें कि आपका दांव लगा या नहीं. यानी आपको शेयर मिले या नहीं.
कैसा रहा निवेशकों का रिस्पांस
IPO निवेश के लिए 28 अक्टूबर को खुला था और आज 1 नवंबर को बंद हुआ. इस दौरान इसे 82 गुना बोलियां मिली हैं.Nykaa IPO के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था. यह हिस्सा 92 गुना के करीब भरा. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू में 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. यह हिस्सा करीब 12 गुना भर गया. वहीं 2.5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया है. यह हिस्सा 1.9 गुना भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 110 गुना भरा है. इश्यू का साइज 5352 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 1085-1125 रुपए प्रति शेयर तय किया था.
विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम <Nykaa> डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम <Nykaa> टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
कंपनी का बिजनेस
Nykaa भारत में चुनिंदा नए प्रॉफिटेबल ईटेलर्स में शामिल है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 61.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी को 16.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2020-21 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 2,453 करोड़ रुपये पर रहा. फाल्गुनी नायर ने 2012 में FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की स्थापना की थी. कंपनी कंज्यूमर्स को लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्ट्स की डिलिवरी करती है. Nayka IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल एक्सपेंशन के लिए करेगी. कुछ रकम का इस्तेमाल कर्ज कम करने और कुछ का इस्तेमाल नए ब्रांड्स की मार्केटिंग और प्रमोशन पर होगा.
01:33 PM IST