NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का आज आखिरी दिन है. 27 नवंबर को इस आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. उससे पहले कंपनी को लेकर एक गुड न्यूज है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए एक करार किया है. इसके लिए NREDCAP के साथ समझौता किया गया है. आज एनटीपीसी का शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 366 रुपए पर बंद हुआ.

NTPC Green Energy IPO Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC Green Energy देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी NTPC की सब्सीडियरी है.  NTPC Green Energy IPO का साइज 10 हजार करोड़ रुपए है. पूरा का पूरा फ्रेश इश्यू है. यह आईपीओ 19 नवंब को खुला और 22 नवंबर तक खुला रहा. इश्यू के तहत 92.59 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये का तय किया है. मिनिमम लॉट साइज 138 शेयरों का होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स को मिनिमम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा. 27 नवंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. 

2 लाख करोड़ रुपए का करार किया गया

आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि एनजीईएल ने आंध्र प्रदेश में 2,00,000 करोड़ रुपए की लागत वाली नवीकरणीय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) परियोजनाएं स्थापित करने के लिए NREDCAP(आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम) के साथ एक संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर किए हैं. 

1 लाख रोजगार पैदा होंगे

सीएम नायूड ने कहा कि इस अग्रीमेंट के तहत NTPC Green Energy लिमिटेड 25 गीगावाट का सोलर एंड विंड एनर्जी, 10 गीगावाट का पंप्ड स्टोरेज और 0.5 MMTPA का ग्रीन हाइड्रोजन कैपेसिटी डेवलप करेगा. इसकी मदद से पूरे प्रदेश के क्लीन एनर्जी का हब बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के कारण 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी. यह प्रदेश भारत में ग्रीन एनर्जी क्रांति का द्योतक बनेगा.