NSE जल्द ही कैश और फ्यूचर्स मार्केट के लिए शुरू करेगा प्राइस लिंक्ड Tick Size, जानिए डीटेल्स
आने वाले दिनों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) यानी एनएसई (NSE) प्राइस लिंक्ड टिक साइज (Price Linked Tick Size) शुरू करने की योजना बना रहा है.
आने वाले दिनों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) यानी एनएसई (NSE) प्राइस लिंक्ड टिक साइज (Price Linked Tick Size) शुरू करने की योजना बना रहा है. प्राइस लिंक्ड टिक साइज कैश और फ्यूचर्स दोनों ही बाजारों के लिए होंगे. नई तैयारी के तहत 250 रुपये से कम भाव वाले शेयरों के लिए 1 पैसे का नया टिक साइज शुरू किया जाएगा. मौजूदा वक्त में यह टिक साइज 5 पैसे का है और 1 पैसे के टिक साइज वाली नई व्यवस्था 8 जुलाई 2024 से शुरू होगी.
किसी स्टॉक के महीने के आखिरी ट्रेडिंग दिन का कैश का भाव देखकर टिक साइज तय होगा. इस तरह 28 जून का भाव देखकर 8 जुलाई से टिक साइज तय किया जाएगा. हालांकि, स्टॉक फ्यूचर्स के टिक साइज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि T+1 और T+0 दोनों के लिए नया टिक साइज लागू होगा.
क्या होता है टिक साइज?
टिक साइज किसी भी स्टॉक की कीमत में होनी वाली सबसे कम बदलाव की राशि को कहा जाता है. यह टिक साइज अलग-अलग शेयरों के लिए अलग-अलग होता है. मौजूदा वक्त में 250 रुपये से कम से शेयरों में टिक साइज 5 पैसे है, जिसे अब बदलकर 1 पैसा किया जाएगा. किसी भी शेयर के दाम या इंडेक्स की वैल्यू उसके टिक साइज के गुणांक में ही घटती बढ़ती है.
उदारण से समझते हैं
अगर टिक साइज को आसान भाषा में समझें तो एक बार में किसी शेयर की कीमत कम से कम जितनी घट या बढ़ सकती है, उसे टिक साइज कहा जाता है. मान लेते हैं किसी स्टॉक की कीमत 100 रुपये है और उसका टिक साइज 5 पैसे है, तो इसका मतलब हुआ कि उसकी कीमत कम से कम 5 पैसे ही बढ़ या घट सकती है. अगर कीमत इससे ज्यादा घटेगी या बढ़ेगी, तो भी वह 5 के गुणांक में ही रहेगी. इस तरह एक बार में शेयर का दाम 100.05 या 100.10 या घटकर 99.95 होगा. नई व्यवस्था के तहत अगर कोई शेयर 100 रुपये का होगा तो उसका दाम 1 पैसे या उसके गुणांक में घटेगा-बढ़ेगा. जैसे 100.01 या 100.10 या घटकर 99.99 कुछ ही हो सकता है.