2 मार्च को शनिवार के दिन खुलेगा बाजार, डिजास्टर रिकवरी साइट की होगी LIVE टेस्टिंग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि 2 मार्च को शनिवार के दिन स्पेशल बाजार खुलेगा और 2 कारोबारी सेशन में लाइव ट्रेडिंग होगी. पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक का होगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि 2 मार्च यानी शनिवार को NSE खुलेगा और उस दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा. कैश और फ्यूचर एंड ऑप्शन, दोनों में ट्रेडिंग की जाएगी. उस दिन दो कारोबारी सत्रों के लिए बाजार खुलेगा. पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक होगा. दूसरा कारोबारी सत्र सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक के लिए होगा.
रिकवरी साइट पर स्विचओवर
2 मार्च को कैश और F&O दोनों सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से यह डिजास्टर रिकवरी के कारण टेस्टिंग की जा रही है. एक्सचेंज की तरफ से यह BCP यानी बिजनेस कंटीन्यूटी प्लान फ्रेमवर्क के तहत किया जा रहा है. स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में उस दिन ट्रेडिंग सेशन को प्राइमरी साइट से रिकवरी साइट पर स्विचओवर किया जाएगा.
5% का होगा अपर और लोअर सर्किट
स्पेशल डिजास्टर टेस्टिंग सेशन को दो चरण में पूरा किया जाएगा. पहला सेशन सुबह 9.15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा. यह ट्रेडिंग प्राइमरी साइट पर होगी. दूसरा सेशन जो सुबह 11.30 बजे से 12.30 के बीच होगी उसमें डिजास्टर साइट पर स्विच ओवर होगा. सभी तरह के सिक्योरिटीज के लिए प्राइस बैंड यानी अपर और लोअर सर्किट 5% का होगा. 2% सर्किट वाले सिक्योरिटीज में यह लिमिट मेंटेन रहेगी.