'डब्बा ट्रेडिंग' से रहें सावधान, बिना जानकारी निवेश करना पड़ेगा भारी, NSE ने निवेशकों को दी चेतावानी
Dabba Trading Alert: एनएसई (NSE) ने यह चेतावनी तब जारी की जब उसने पाया कि जीतू भाई मारवाड़ी, संजय चौधरी, संजीव राज और आरव वाघमारे लोगों को गारंटीड रिटर्न के वादे के साथ अवैध ‘डब्बा ट्रेडिंग’ चला रहे हैं.
Dabba Trading Alert: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को निवेशकों को गारंटीड रिटर्न के साथ अवैध 'डब्बा ट्रेडिंग' (Dabba Trading) चलाने वाले चार लोगों के खिलाफ आगाह किया. आपको बता दें कि डब्बा ट्रेडिंग, शेयरों में कारोबार का एक अवैध रूप है. ऐसी योजनाओं के संचालक लोगों को बिना डीमैट खातों (Demat Account) और केवाईसी (KYC) के शेयर बाजार से बाहर इक्विटी में कारोबार करने की मंजूरी देते हैं.
एनएसई (NSE) ने यह चेतावनी तब जारी की जब उसने पाया कि जीतू भाई मारवाड़ी, संजय चौधरी, संजीव राज और आरव वाघमारे लोगों को गारंटीड रिटर्न के वादे के साथ अवैध ‘डब्बा ट्रेडिंग’ चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Swiggy से ऑनलाइन खाना मंगाना हुआ महंगा, अब ग्राहकों से इतना वसूलेगी प्लेटफॉर्म फीस
दर्ज की जा चुकी है पुलिस शिकायत
शेयर बाजार ने पाया कि वाघमारे निवेशकों से उनके ‘यूजर आईडी’ और ‘पासवर्ड’ साझा करने के लिए कहकर उनके ट्रेडिंग खातों को संचालित करने की पेशकश भी कर रहा था. शेयर बाजार ने बताया कि ये लोग एनएसई के किसी रजिसटर्ड सदस्य या अधिकृत व्यक्तियों के रूप में पंजीकृत नहीं हैं. इस संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: जल्दी होना है अमीर तो शुरू करें ये काम, लाखों में होगी कमाई, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
डब्बा ट्रेडिंग वाले द्वारा बताई योजना में न करें निवेश
एनएसई ने निवेशकों को आगाह करते हुए उनसे कहा कि वे शेयर बाजार में अवैध ‘डब्बा ट्रेडिंग’ गतिविधि प्रदान करने वाले किसी भी व्यक्ति की बताई ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए निकाल लें ये डॉक्यूमेंट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)