NSE ने अपने सूचकांकों के लिए लॉन्च किया नया लोगो, प्रचार के लिए ये कदम उठाया
NSE: एनएसई ने अपने नए लोगो को प्रचारित करने के लिए वर्ल्ड कप की टाइमिंग को चुना है. इसके लिए स्टार स्पोर्ट के साथ करार भी किया है. करार के तहत हर खिलाड़ी के 50 रन पूरे होने पर स्क्रीन पर NIFTY50 लिखकर आएगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने अपने सूचकांकों के लिए एक नया लोगो लॉन्च किया है. अब नए लोगो में हर सूचकांक से पहले एक कैपिटल लेटर में N होगा, जो ऊपर जाने की ओर इशारा करेगा. ये लोगो निफ्टी 50, निफ्टी 100 सहित सभी सूचकांक के साथ दिखेगा. एनएसई ने अपने नए लोगो को प्रचारित करने के लिए वर्ल्ड कप की टाइमिंग को चुना है. इसके लिए स्टार स्पोर्ट के साथ करार भी किया है.
करार के तहत हर खिलाड़ी के 50 रन पूरे होने पर स्क्रीन पर NIFTY50 लिखकर आएगा. इसी तरह जब कोई खिलाड़ी शतक बना देगा यानी 100 रन बनाएगा तो स्क्रीन पर NIFTY100 लिखकर फ्लैश किया जाएगा. एनएसई ने पिछले साल ही एक्सचेंज का मेन लोगो चेंज किया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई देश का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है. यह मुंबई में है. इसकी स्थापना 1992 में की गई थी. कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. इसके वीसैट (VSAT) टर्मिनल भारत के 320 शहरों तक फैले हैं. एनएसई की इंडेक्स- निफ्टी 50 का उपयोग भारतीय पूंजी बाजारों के बैरोमीटर के रूप में भारत और दुनिया भर के निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है.