Alert! NSE ने निवेशकों को किया सावधान! Return की गारंटी देने वाली Schemes में निवेश से बचें
NSE Alert: एनएसई ने निवेशकों को सावधान करते हुए उनसे Stock Market में गारंटीड रिटर्न की पेशकश करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था की तरफ से पेश की गई ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता नहीं लेने को कहा. यह कानून के तहत प्रतिबंधित है.
NSE Alert: शेयर बाजार (Stock Market) के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. देश की लीडिंग एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने निवेशकों (Investors) को दो व्यक्तियों की तरफ से प्रस्तावित किसी भी गारंटीड रिटर्न योजना (Return Scheme) में अपना पैसा लगाने के प्रति आगाह किया. ये दो व्यक्ति शेयर बाजार से जुड़े उज्जवल प्रियदर्शी और ट्रेडश्योर से जुड़ी नेहा हैं.
एनएसई (NSE) ने दो अलग-अलग बयानों में कहा, वे (उज्ज्वल और नेहा) शेयर बाजार में निवेश पर गारंटीड रिटर्न देने और कारोबार के लिए सिक्योरिटीज मार्केट संबंधी सलाह प्रदान कर रहे थे और निवेशकों को उनके ट्रेडिंग खातों (Trading Account) को संभालने की पेशकश भी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- इस मसाले की खेती देगी दोगुना मुनाफा, जानिए तरीका
बयानों के अनुसार, ये व्यक्ति एक्सचेंज के रजिस्टर्ड सदस्य के सदस्य या अधिकृत व्यक्ति के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हैं. एनएसई ने निवेशकों को सावधान करते हुए उनसे Stock Market में गारंटीड रिटर्न की पेशकश करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था की तरफ से पेश की गई ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता नहीं लेने को कहा. यह कानून के तहत प्रतिबंधित है.
एक्सचेंज ने निवेशकों को रजिस्टर्ड सदस्य और अधिकृत व्यक्तियों के विवरण की जांच करने के लिए अपनी वेबसाइट पर ‘अपने स्टॉक ब्रोकर को जानें/पता लगाएं’ की सुविधा भी प्रदान की है.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें