Nivesh ka Funda: पिछले कई दिनों से रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. इसे लेकर शेयर बाजार में भी काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. वहीं म्यूचुअल फंड निवेशक भी थोड़ा सहमे हुए हैं. उनके मन में सवाल है कि अपना इन्वेस्टमेंट बनाए रखें या विथड्रा कर लें. जो लोग पैसा लगाना चाहते हैं, वो भी कई बार सही निर्णय नहीं ले पाते.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे देखते हुए जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने DSP इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के इक्विटी हेड विनीत सांबरे से खास बातचीत की. निवेश का फंडा प्रोग्राम में विनीत सांबरे ने कहा कि ग्लोबल टेंशन के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. उन्होंने निवेशकों को लॉन्ग टर्म फंड्स को कंसोलिडेट करने की राय दी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विनीत सांबरे की सलाह

उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से मार्केट के हालात काफी अच्छे थे. ऐसे में अधिकांश निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला. लेकिन बाजार का रुख बदल गया है. उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है और उन्हें पैसों की जरूरत है वो withdraw कर सकते हैं. लेकिन ऐसे हालात लंबे समय तक नहीं रहते. इन समस्याओं के खत्म होने के बाद मार्केट फिर ऊपरी लेवल की तरफ जाता है.

लंबे समय के लिए पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स को उन्होंने कहा कि यह अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने का समय है. अपने रिस्क रिटर्न के हिसाब से पोर्टफोलियो को ठीक करने का यह सही वक्त है. वहीं अगर मार्केट में गिरावट दिखे तो धीरे-धीरे SIP में पैसा लगा सकते हैं. 

कैसा रहेगा बाजार का रुख?

विनीत सांबरे ने कहा कि एक गिरावट हम देख चुके हैं. वहीं रूस-यूक्रेन संकट को लेकर ये आगे किस तरफ जाएगा इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन अगर यहां लिक्विडिटी कम होती है तो इसका असर हमें देखने को मिल सकता है. यानी की Volatility बनी रह सकती है. 

कहां करें निवेश?

एक्सपर्ट ने राय दी कि हमारी अर्थव्यवस्था डोमेस्टिक चीजों पर ज्यादा टिकी है. इसलिए उन सेक्टर्स पर फोकस करें जो डोमेस्टिक इकोनॉमी से जुड़े हों. इसका अच्छा उदाहरण फार्मा सेक्टर हो सकता है. जहां काफी दिनों से डिमांड में कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर की बात करें तो इनकी एसेट क्वालिटी इंप्रूव हो रही है. वहीं ऑटोमोबाइल और सीमेंट सेक्टर को लेकर भी वो पॉजिटिव दिखे.

नए निवेशक इक्विटी में पैसा लगाना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. इसमें डायवर्सिफाई करने से भी रिस्क कम रहेगा. निवेशक फ्लेक्सी कैप और डायनमिक कैटेगरी से शुरुआत कर सकते हैं. वहीं अनुभवी निवेशक स्मॉल और मिड कैप में भी दांव लगा सकते हैं.