अमेरिकी बाजार में धुंआधार तेजी, अनिल सिंघवी से जानें कल Nifty का टारगेट
फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में चौतरफा खरीदारी है. डाओ जोन्स पहली बार 42000 के पार पहुंचा है. शुक्रवार को भारतीय बाजार में भी तेजी की उम्मीद है. जानिए निफ्टी का टारगेट क्या होगा.
फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद अमेरिकी बाजार में धुआंधार तेजी है. डाओ जोन्स में 500 अंकों से अधिक मजबूती दर्ज की गई और यह पहली बार 42000 के पार पहुंचा है. इधर भारतीय बाजार की बात करें तो गुरुवार को निफ्टी 38 अंक मजबूत होकर 25415 अंकों पर बंद हुआ. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी के लिए 25300-25375 की रेंज में सपोर्ट रहेगा. 25475-25575 की रेंज में इसके लिए अवरोध रहेगा.
जानिए Nifty और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है
बैंक निफ्टी की बात करें तो 52750-52850 की रेंज में इमीडिएट आधार पर सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 53175-53350 की रेंज में अवरोध रहेगा. इस रेंज में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा सकता है. मिडकैप और स्मॉलकैप में आई बड़ी गिरावट के बाद यहां रिकवरी देखी जा सकती है. FII ने आज 2548 करोड़ की बिकवाली की जबकि DII ने 2013 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.
पोजिशनल निवेशक के लिए VA Tech Wabag में मौका
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि फेडरल रिजर्व का फैसला और कमेंटरी बाजार को पसंद आया है. बाजार में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में रिवाइवल ज्यादा बड़ा होगा. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने VA Tech Wabag को चुना है. यह शेयर 1407 रुपए पर है. 1370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1475 रुपए का टारगेट दिया गया है. 13 सितंबर को स्टॉक ने 1444 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक ने 125 फीसदी और एक साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.