अनिल सिंघवी से जानें गुरुवार को Nifty का टारगेट, पोजिशनल निवेशक के लिए एक्सपर्ट ने चुना यह बैंक Stock
गुरुवार को FY24 का आखिरी ट्रेडिंग सेशन होगा. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि गुरुवार को निफ्टी का सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है.
गुरुवार को इस हफ्ते और महीने का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. इस दिन निफ्टी का मंथली एक्सपायरी भी होगा. बुधवार को सेंसेक्स 72996 और निफ्टी 22123 अंकों पर बंद हुआ. आज FII, DII ने जमकर खरीदारी की. विदेशी निवेशकों ने 2170 करोड़ रुपए और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1198 करोड़ रुपए की खरीदारी की. भारतीय समय के अनुसार रात के 9 बजे डाओ जोन्स में 225 अंकों की जोरदार तेजी है जो सेंटिमेंट को मजबूत करता है. आइए अनिल सिंघवी से जानें निफ्टी का टारगेट और सपोर्ट कहां है.
मार्केट गुरु से जानिए Nifty का टारगेट
मार्केट गुरु ने कहा कि गुरुवार को भारतीय बाजार को ग्लोबल मार्केट से मजबूती मिलने की उम्मीद है. इंस्टीट्यूशनल निवेशक खरीदारी कर रहे हैं. निफ्टी के लिए सपोर्ट की बात करें तो 21950-22050 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. 22250-22350 के रेंज में प्रॉफिट बुकिंग हावी रह सकता है. बैंक निफ्टी के लिए 46525-46625 के रेंज में सपोर्ट है. ऊपरी स्तरों पर 46975-47175 के रेंज में अवरोध बना हुआ है. यह FY24 का आखिरी ट्रेडिंग सेशन है. कैश मार्केट में खरीदारी का रुझान बने रहने की उम्मीद है.
ICICI Bank Share Price
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने 8-10 दिन के लिहाज से ICICI Bank को चुना है. यह शेयर 1085 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 1113 रुपए और लो 844 रुपए है. 1095 रुपए का टारगेट और 1015 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.