बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स में 1600 अंक की रिकवरी, निफ्टी भी 8200 के पार
बाजार बंद होने से पहले शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 1600 अंक की रिकवरी आई है. वही निफ्टी भी निचले स्तर से काफी संभल गया है.
बाजार बंद होने से पहले शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 1600 अंक की रिकवरी आई है. वही निफ्टी भी निचले स्तर से काफी संभल गया है. निफ्टी 50 इंडेक्स 153 अंकों की गिरावट के बाद 8300 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सेंसेक्स भी 28493 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ग्लोबल मार्केट में मचे कोहराम, डाओ जोन्स में फिर लोअर सर्किट, यूरोपियन बाजारों का बुरा हाल. इन सभी संकेतों के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट भी औंधे मुंह गिरे हैं. 2016 के बाद पहली बार निफ्टी ने 8000 का स्तर तोड़ा है. कोरोना वायरस के चलते बाजारों में सिर्फ लाल निशान में ट्रेड हो रहा है. सेंसेक्स भी 2000 प्वाइंट से ज्यादा टूट चुका है.
सेंसेक्स की शुरुआत 1096 अंक गिरकर 27,773.36 पर खुला. लेकिन, खुलते ही बाजार में गिरावट गहरा गई और सेंसेक्स 2155 प्वाइंट गिरकर 26714 तक फिसल गया. वहीं, निफ्टी 400 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 8066.30 पर खुला. बढ़ती गिरावट के साथ कुछ ही मिनटों में निफ्टी ने 7900 का स्तर भी तोड़ दिया.
क्यों आई गिरावट
कोरोना वायरस के चलते खराब ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर धड़ाम हो गया है. साल 2016 के बाद आज निफ्टी फिर 7900 के नीच पहुंच गया है. सेंसेक्स 30 के सभी शेयर लाल निशान में हैं. बजाज फाइनेंस में 12 फीसदी गिरावट दिख रही है. एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. कोटक बेंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति भी टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद निफ्टी 7900 के स्तर से भी नीचे फिसल गया है.
इंट्राडे में सेंसेक्स भी 27,000 के नीचे पहुंच गया है-
इंट्राडे में निफ्टी बैंक भी 18,900 के नीचे फिसल गया है-
लाल निशान में हैं सभी सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सभी सेक्टर में बिकवाली हावी है.
जानिए स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स का हाल
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 670.44 अंकों की गिरावट के साथ 9512.55 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
- मिडकैप इंडेक्स 686.53 अंकों की गिरावट के साथ 10418.61 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
- इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 841.10 अंकों की गिरावट के साथ 11754 पर कारोबार कर रहा है.
गिरकर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज गुरुवार यानी 19 मार्च 2020 को कमजोरी के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे की कमजोरी के साथ 74.94 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी घटबढ़ के 74.26 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.