मामूली बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 65 अंकों की तेजी, निफ्टी 12,000 के नीचे
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 64.73 अंक की तेजी के साथ 40509.88 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) 14.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11936.30 के स्तर पर खुला.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Indian share market) ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 64.73 अंक की तेजी के साथ 40509.88 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) 14.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11936.30 के स्तर पर खुला.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सोमवार को सन फार्मा (Sun Pharma), टाटा मोटर्स (Tata motors), एशियन पेंट्स, मारुति (Maruti), हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता लिमिटेड (Vedenta), बजाज ऑटो और UPL के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, एक्सिस बैंक, JSW स्टील, यस बैंक, एनटीपीसी, इंफ्राटेल, गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कोराबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. सोमवार को बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स और पीएसयू सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, BSE FMCG, BSE IT, BSE टेक सेक्टर में बिकवाली हावी है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 48 अंकों की गिरावट के साथ 31292.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में है तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX इंडेक्स लाल निशान पर खुले. BSE स्मॉलकैप 19.92 अंकों की गिरावट के साथ 13319.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, BSE मिडकैप 7.40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 14659.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. CNX मिडकैप इंडेक्स 12.30 अंकों की गिरावट के साथ 16719.70 के स्तर पर कामकाज कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गिरावट के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया नौ पैसे की गिरावट के बाद 71.29 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन रुपया 71.20 के स्तर पर बंद हुआ था.